IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने लगातार दूसरे वनडे मैच में भी भारत को रोमांचक तरीके से हरा दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोट के बावजूद मैदान पर उतरे। उन्होंने अंतिम ओवर्स में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। अंतिम ओवर में उन्होंने मुस्ताफ़िज़ुर के लगातार दो चौके और एक छक्का जड़कर मैच में रोमांच बना दिया। लेकिन अंतिम गेंद को रोहित शर्मा छक्के में तब्दील नहीं कर पाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने मुकाबला पांच रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश की धरती पर टीम इंडिया की लगातार दूसरी वनडे सीरीज में हार हुई है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मेहदी हसन मिराज का धुआंधार शतक: टीम इंडिया के लिए पहले वनडे में हार का कारण बने मेहदी हसन मिराज का बल्ला दूसरे मैच में भी खूब गरजा। टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की बेहद ख़राब शुरुआत रही। मेजबान टीम के छह विकेट 69 रनों के स्कोर पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद टीम के लिए मेहदी हसन संकटमोचक बन गए। मिराज ने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 148 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। महमुदुल्लाह के आउट होने के बाद मिराज ने अपनी धुआंधार पारी को कम नहीं होने दिया। मिराज ने आठवें विकेट के लिए नसुम अहमद के साथ मिलकर 23 गेंदों पर 54 रन जोड़ दिए। बांग्लादेश टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन बनाए। मिराज ने अपनी इस 100 रनों की पारी के लिए 83 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने आठ चौके और चार छक्के जड़े। रोहित शर्मा के संघर्ष के बावजूद हारा भारत: बता दें टीम इंडिया की इस पारी में रोहित शर्मा चोट के कारण पहले बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे। लेकिन अपनी टीम को संकट में देखकर वो चोट के बावजूद खेलने उतरे। जिस समय रोहित बल्लेबाज़ी के लिए आए तब इंडिया को सात ओवर में 64 रन बनाने थे। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। लेकिन अंतिम गेंद पर वो छक्का नहीं लगा पाए, जिससे टीम इंडिया यह मुकाबला पांच रनों से हार गई। रोहित शर्मा ने इस पारी में सिर्फ 28 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले। जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक । बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसूम अहमद , मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।