अश्विन ने बनाया इतिहास: लिया टेस्ट में 400वां विकेट, इन दिग्गजों का तोड़ा रिकार्ड

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया। इंग्लैंड को उन्होंने सातवां झटका दिया है। 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।;

Update:2021-02-25 18:37 IST
अश्विन ने बनाया इतिहास: लिया टेस्ट में 400वां विकेट, इनको दिग्गजों का तोड़ा रिकार्ड

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच है। मैच का आज दूसरा दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत की भी पहली पारी सस्ते में निपट गई। 145 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। उसने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त ली है। तो वहीं दूसरी तरफ स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं।

अश्विन ने रचा इतिहास टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया। इंग्लैंड को उन्होंने सातवां झटका दिया है। 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं।

इंग्लैंड को छठा झटका, अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 399 विकेट

आर अश्विन ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। उन्होंने ऑली पोप को बोल्ड किया। पोप 12 रन बनाकर आउट हुए। 66 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है। इसी के साथ अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 399 विकेट भी हो गए हैं।

ये भी देखें: हिंदी सिनेमा के महान गीतकार: आज भी दिलों में जिंदा हैं उनके ये गीत, सुनें यहां

अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल का कहर

अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है। अक्षर ने कप्तान जो रूट को LBW किया है। रूट 19 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है। इसी के साथ उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है। इंग्लैंड का स्कोर 56-5 है।

अश्विन ने स्टोक्स को फिर बनाया शिकार

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक बार फिर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने स्टोक्स को LBW किया। स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को ये चौथा झटका है। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने विकेट लिया है। 17.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 50-4 है।

ये भी देखें: Jio का धमाकेदार प्लान: 200GB हाई-स्पीड डेटा का मिलेगा फायदा, जानें पूरी डिटेल

इंग्लैंड का स्कोर 50-3

17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं। रूट 18 और स्टोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News