IND vs NZ 3rd Test Update: तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा ये टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी

IND vs NZ 3rd Test Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु और दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-28 09:54 IST

Jasprit Bumrah, Ind vs Nz, Sports, Cricket, India vs New Zealand 3rd Test

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु और दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया। इन दोनों ही मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब आगामी मैच यानी तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव नजर आ सकता है। Jasprit Bumrah को भारत आराम दे सकता है।

तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे Jasprit Bumrah 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। दरअसल पहला और दूसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही भारत ने सीरीज गंवा दी है। अब मुंबई में 1 नवंबर से सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी होगा। भारत अपनी लाज बचाने के लिए हर हाल में इस टेस्ट मैच को जीतना चाहेगा और अगर हारा तो WTC Final का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद जरूरी है। बता दें कि, टीम इंडिया को सिर्फ 3 दिन के अंदर पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया को घर में सीरीज हारनी पड़ी। जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई।


इस बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि, बुमराह को इस टेस्ट के लिए आराम देना चाहिए। कार्तिक ने कहा कि, बुमराह को आराम की काफी जरूरत है और ऐसा होने भी जा रहा है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। हालांकि कार्तिक ने कहा कि, सिर्फ किसी खिलाड़ी को चोट की स्थिति में ही बदलाव की जरूरत होगी। 

दरअसल दिनेश कार्तिक ने बुमराह को आराम दिए जाने की बात इसलिए कही क्योंकि वानखेडे स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। ऐसे में बुमराह के पास इस मैदान पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। इसके बावजूद उन्हें इसलिए आराम दिए जाने की जरूरत है क्योंकि मुंबई टेस्ट के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह पर ही सबसे ज्यादा दारोमदार होने वाली है क्योंकि इस बार मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में बुमराह को नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। इसलिए बुमराह को एक टेस्ट से आराम देने की जरूरत है। 

Tags:    

Similar News