एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 'महाजंग' आज, टीम इंडिया करेगी विश्वकप में मिली हार का हिसाब चुकता
IND vs PAK Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी। पिछली बार विश्वकप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मैच हार गई थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने अपने खेल में काफी सुधार किया है।;
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग होगी। इस मैच फैंस को बेसब्री से इंतजार था। टीम इंडिया दुबई के मैदान पर पाकिस्तान से अपना पुराना बदला लेने मैदान पर उतरेगी। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने इसी मैदान पर भारत को 10 विकेट से हराया था। एशिया कप में हमेशा ही भारत का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत इतनी भी आसान रहने वाली नहीं होगी। चलिए डालते हैं आज के मैच से जुड़ी इन खास बातों पर नज़र...
रोहित की कप्तानी की अग्निपरीक्षा:
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी की अग्निपरीक्षा होगी। पिछली बार विश्वकप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मैच हार गई थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने अपने खेल में काफी सुधार किया है। इस समय टीम के सभी खिलाड़ी लाजवाब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। कप्तान रोहित के अलावा टीम में कोहली, राहुल, सूर्यकुमार, पंत और पंड्या से धुरंधर बल्लेबाज शामिल है जो किसी भी बल्लेबाज़ की धज्जियां उड़ा सकते हैं। आज के मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर रहेगी। कोहली लगातार प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
पाकिस्तान टीम के दो गेंदबाज़ चोटिल:
इस मैच से पहले पाक टीम को बड़ा झटका लगा था। एशिया कप के लिए टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे तेज गेंदबाज जो चोट के कारण बाहर हो गए। इससे पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नज़र आ रही है। इसका फायदा भारतीय बल्लेबाज जरूर उठाना चाहेंगे। लेकिन पाकिस्तान के पास कुछ ऐसे स्पिनर हैं जो इस मैदान काफी समय तक खेल चुके हैं। उनसे भी भारतीय बल्लेबाज़ों को सचेत रहना होगा।
एशिया कप के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन और हसन अली।