IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत के पास आज पाक से हिसाब चुकाने का मौका, किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

India vs Pakistan Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पास आज 10 माह पुरानी उस हार का हिसाब चुकाने का बड़ा मौका है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-08-28 08:51 IST

एशिया कप 2022 (फोटो: सोशल मीडिया ) 

IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच चिर प्रतीक्षित भिड़ंत होगी। एशिया की धुरंधर मानी जाने वाली इन दोनों टीमों की भिड़ंत पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई हैं। टीम इंडिया के प्रशंसकों को आज भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

भारतीय टीम को इसी मैदान पर 10 माह पहले पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास आज 10 माह पुरानी उस हार का हिसाब चुकाने का बड़ा मौका है। यही कारण है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि हमारा पूरा ध्यान आज अपने खेल पर होगा और हम एक बार में एक मैच जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

टीम इंडिया हर चुनौती का जवाब देने को तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई के उसी मैदान पर भिड़ंत होगी जहां 10 महीने पहले टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। हालांकि उस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब वह मैच अतीत का हिस्सा बन चुका है और टीम इंडिया आज पूरे विश्वास के साथ मैदान में उतरने के लिए बेताब है। एशिया कप में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ टीम इंडिया छह साल से चले आ रहे विजय अभियान को आज भी जारी रखना चाहेगी।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा कि खिलाड़ी के रूप में हम अपना पूरा फोकस अपने खेल पर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक बार में एक मैच जीतने का होगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि विराट काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं और वे इस बार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया विरोधी टीम को हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है। अंतिम एकादश के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं किया गया है।

विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें

विराट कोहली के लिए मौजूदा एशिया कप अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा और उपयुक्त मंच होगा। करीब 41 दिनों के विश्राम के बाद विराट कोहली आज टीम इंडिया की ओर से मैच खेलने के लिए उतरेंगे। भारतीय टीम के प्रशंसकों को आज विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। विराट 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं मगर दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि एक बार विश्वास हासिल कर लेने के बाद विराट को रोकना मुश्किल होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी-20 विश्व कप में विराट ने ही टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। मैच पहले विराट ने कहा कि मुझे हमेशा ऐसे इंसान के रूप में देखा गया है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत होता है और निश्चित रूप से मैंने इस पर काम किया है।

पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे विराट

विराट रविवार को अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेलने के लिए उतरेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। आज के मैच के साथ ही विराट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे अधिक मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। विराट ने टीम इंडिया के लिए 102 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि 262 वनडे मुकाबलों में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

कैसा होगा टीम इंडिया का स्वरूप

पाकिस्तान के खिलाफ आज के मैच में टीम इंडिया तीन गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर के साथ उतर सकती है। माना जा रहा है कि टी 20 के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या पूरी करेंगे। हाल के टी-20 मैचों में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करके सबको प्रभावित किया है। स्पिन गेंदबाज के रूप में यजुवेंद्र चहल व अश्विन में किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है हालांकि टीम इंडिया के पास रवि बिश्नोई के रूप में भी विकल्प मौजूद है।

दूसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका रविंद्र जडेजा पूरी करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों हार्दिक और जडेजा के साथ तीन गेंदबाजों भुनेश्वर, अर्शदीप और यजुवेंद्र या अश्विन के साथ मैदान में उतर सकता है। बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के कंधों पर बड़ा दारोमदार होगा।

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन होगा महत्वपूर्ण

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट के अलावा सूर्य कुमार, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की खास भूमिका होगी। उपकप्तान राहुल का मानना है कि सूर्यकुमार, पंत और हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

पिछले आईपीएल के दौरान दिनेश कार्तिक ने कई मैचों में फिनिशर की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई थी और फंसे हुए मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में आज के मैच के दौरान कार्तिक की भूमिका को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News