IND VS WI 2nd ODI Live: वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन, शार्दुल ने होल्डर को किया आउट
वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।;
IND VS WI 2nd ODI Live: भारत और वेस्टइंडीज के तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का दूसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में एक बदलाव किया है। ईशान किशन की जगह केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह मिली है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट गिरा। जेसन होल्डर 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जेसन होल्डर को शार्दुल ठाकुर ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वेस्टइंडीज का स्कोर 22.3 ओवर में पांच विकेट पर 77-3 रन है।
वेस्टइंडीजा का चौथा विकेट गिरा। कप्तान निकोलस पूरन 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पूरन को प्रसिद्ध कृष्णा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर आउट किया।
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा। ब्रेंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ब्रेंडन किंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। वेस्टइंडीज का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट पर 38-1 रन बनाए हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 237 रन बनाए। वेस्टइंडीज को भारत से दूसरा वनडे मैच जीतने के लिए 50 ओवरों में 238 रन बनाने होंगे। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए सबसे अधिक रन 64 रन बनाए, वहीं केएल राहुल ने 49 रनों की खेली
भारत का 9वां विकेट गिरा। दीपक हुड्डा 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 49 ओवर में 9 विकेट पर 233-9 रन बनाए हैं।
भारत का 8वां विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 47.3 ओवर में 8 विकेट पर 224-3 रन है।
भारत का 7वां विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर 47 ओवर में सात विकेट पर 212-7 रन बनाए हैं।
भारत का चौथा विकेट गिरा। केएल राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। जबकि दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट पर 146-4 रन है।
भारत के लगातार दो विकेट गिरे। ऋषभ पंत और विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 44-3 रन है।
भारतीय टीम की रही खराब शुरूआत। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।