IND VS WI: रोहित एंड कंपनी के पास सुनहार मौका, टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच जीतकर इंग्लैंड से नबंर एक का ताज छीन लेगा।

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-19 15:57 IST

रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (India Vs West Indies T20 Series 2022) खेली जा रही है। भारत ने वेस्टइंडीज से तीन टी20 मैचों सीरीज में पहले दो टी20 मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के पास एक सुनहरा मौका हाथ लगा है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीतकर दुनिया की टी20 फॉर्मेट की नंबर वन टीम बन सकती है।

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच जीतकर इंग्लैंड से नबंर एक का ताज छीन लेगा। इंग्लैंड टीम की मौजूदा रेंटिग 269 है जबकि की रेटिंग 268 है। वहीं आईसीसी टी20 रैंकिग में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान 266 रेंटिग के साथ ही तीसरे स्थान है।

भारत ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराकर इंग्लैंड की नबंर 1 की कुर्सी को हिला दिया है।

भारत को 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलना है। भारत वेस्टइंडीज के साथ 20 फरवरी को कोलकाता के इडेन गार्डन में शाम 7 बजे से तीसरा टी20 खेलने मैदान पर उतरेगा।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज को भी क्लीन स्वीप करें। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अबतकर 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम ने खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम को 23 में से 21 टी20 मैचों में जीत मिली है। वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। फैंस उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप करें। 

Tags:    

Similar News