IND W vs IRE W T20: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मंधाना ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 87 रन बनाए। स्मृति ने 56 गेंदों की इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े। टीम इंडिया ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा हैं। इसके जवाब में आयरलैंड की ख़राब शुरुआत रही। लेकिन कुछ देर बाद मैच में बारिश की खलल देखने को मिली। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। इसके चलते टीम इंडिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से जीत गई।दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।आयरलैंड: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एल डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लियाह पॉल, कारा मरे और जॉर्जीना डेम्पसे।