India vs England: केएल राहुल के साथ शर्मनाक हरकत, गुस्साए विराट कोहली का ऐसा रहा रिएक्शन
India vs England: इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर बीयर और शैंपेन के ढक्कन फेंके।;
Written By : Dharmendra Singh
Update:2021-08-15 00:15 IST
India vs England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में पाच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मैच के दौरान इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर बीयर और शैंपेन के ढक्कन फेंके।
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर पहली पारी में 129 रन जड़े। राहुल के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, इसी दौरान स्टेडियम में बैठे कुछ दर्शकों ने केएल राहुल पर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने लगे।
केएल राहुल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तभी उनके साथ यह शर्मनाक घटना हुई। इंग्लैंड के दर्शकों की हरकतें का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गई है। ब्रॉडकास्टर्स ने नाराज केएल राहुल और जहां से ढक्कन फेंके गए थे उन स्टैंड्स को दिखाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को वापस फेंकने को कहा। कमेंट्री में इस शर्मनाक घटना का जिक्र हुआ। अब अंग्रेज दर्शकों की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। इस शर्मनाक हरकत की वजह से मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान देखा गया कि विराट कोहली इशारा कर रहे हैं कि केएल राहुल इन ढक्कनों को वापस फेंके।
जो रूट का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए। जो रूट का यह अन्तरराष्ट्रीय स्तर 38वां शतक है। रूट ने एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों क्रिकेटर इंग्लैंड के सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ यह सातवां शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था और 109 रन बनाए थे। जो रूट से अधिक रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, गैरी सोबर्स और विवियर रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जड़े हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ आठ शतक लगाए हैं।