India VS England 4th Test Live: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। रोहित शर्मा ने 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे है। चेतेश्वर पुजारा 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं।ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल अपने अर्धशतक से चुक गए। केएल राहुल अपने निजी स्कोर 46 रन पर आउट हो गए। केएल राहुल को जेम्स एंडरसन ने जॉनी बैरिस्टों के हाथों कैच करवा पवेलियन भेजा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); जिसके बाद तीसरे नबंर पर बल्लेबाज करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आए। चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालते हुए 24 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं उनका साथ दे रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।लंच होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। वही रोहित शर्मा 47 रन बनाकर खेल रहे है।खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रन 138 गेंदों पर रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा 28 गेंदो पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे का खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया के सालामी बल्लेबाजी ने भारत को सधी शुरूआत दी है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की।भारत और इंग्लैड के बीत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 290 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड टीम की ओर से ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। जिसकी मदद से इंग्लैड टीम को 99 रनों की बढ़त मिल गई थी।जिसके बाद चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने भारत ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे।