IND VS ENG: शुभमन गिल को भारत वापस बुलाया गया, केएल राहुल को नई जिम्मेदारी!

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है। सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल भारत लौट रहे हैं।

Report :  Network
Published By :  Sushil Shukla
Update:2021-07-08 08:24 IST

शुभमन गिल (फाइल फोटो) 

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल भारत लौट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड से वापस बुला लिया है। दरअसल शुभमन गिल (Shubhman Gill) वर्ल्ड टेस्ट सीरीज फाइनल के बाद चोटिल हो गए थे। गिल की पिंडली में चोट है और खबरें हैं कि वो अगले तीन महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। बता दें शुभमन गिल की जगह अब तक किसी और ओपनर को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल की जगह कौन लेगा इस पर भी अब तक फैसला नहीं किया गया है।

केएल राहुल (फाइल फोटो)

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पास ओपनिंग के विकल्प के तौर पर सिर्फ मयंक अग्रवाल हैं। साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन भी स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं। केएल राहुल (KL Rahul) भी टेस्ट ओपनर हैं लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट अब उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं देना चाहता। रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल अब ओपनिंग की बजाए मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड नहीं बुलाया गया

पृथ्वी शाॅ (फाइल फोटो)

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की जगह किसी खास खिलाड़ी की मांग नहीं की थी। मतलब टीम इंडिया ने कभी नहीं कहा कि उन्हें गिल की जगह पृथ्वी शॉ या देवदत्त पडिक्कल टीम में चाहिए। सूत्रों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने गिल के विकल्प को चुनने का जिम्मा सेलेक्टर्स पर ही छोड़ा है।

जल्द नहीं मिलेगा गिल का विकल्प!

बता दें टीम इंडिया को शुभमन गिल का विकल्प जल्द मिलता नहीं दिख रहा है। दरअसल पृथ्वी शॉ और पडिक्कल श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं। उनका श्रीलंका से इंग्लैंड उड़ान भरना आसान काम नहीं है। श्रीलंका भी यूके की रेड लिस्ट में है। श्रीलंका से ब्रिटेन जाने वाले लोगों को 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होता है। भारतीय टीम के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि इंग्लैंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है और अगर इंग्लिश टीम की तरह भारतीय टीम में भी कोरोना की मार पड़ी तो फिर क्या होगा? भारत किन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजेगी?

Tags:    

Similar News