India vs England: रियान पराग ने विराट कोहली पर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
India vs England: रियान पराग ने विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।;
रियान पराग और विराट कोहली (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली अभी तक फेल साबित हुए हैं। इस सीरीज में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हअब इस बीच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। फैंस पर ट्विलटर पर उनकी क्लास लगा दी है।
विराट कोहली ने अन्तरराष्ट्री क्रिकेट में अंतिम बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस शतक के बाद से विराट कोहली ने तीनों फाॅर्मेट यानी टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल की कुल 48 पारियों में 17 अर्धशतक की मदद से 1745 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.54 का रहा है।