IND vs NZ T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को भिड़ंत, जानें लखनऊ में अब तक हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
IND VS NZ T20 Series: लखनऊ इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकबला खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम में अभी तक भारतीय पुरुष टीम ने दो टी20 मैच और एक वनडे मैच खेला है।;
IND VS NZ T20 Series: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकबला खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम में अभी तक भारतीय पुरुष टीम ने दो टी20 मैच और एक वनडे मैच खेला है। जिसमें से भारत ने दोनों टी20 मैचों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने क्रिकेट के इतिहास में लखनऊ में पहली बार टी20 मुकाबला 8 नंवबर 2018 को खेला था।
इकाना में भारत का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले लखनऊ में भारत की पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेले हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच भी खेला है। लखनऊ में बहुत पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए थे। तो वहीं, महिला टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 मुकाबले खेले हैं। भारत ने लखनऊ के इस मैदान पर खेलें दोनों टी20 मैच में जीत दर्ज की और वही वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस हिसाब से यह मैदान भारतीय टीम के लिए लकी रहा और अभी टी20 मैच नहीं हारी है।
लखनऊ में हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
लखनऊ यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 1952 में टेस्ट मैच खेला गया था।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 1989 में नेहरू कप का मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 1994 में खेला गया एक टेस्ट मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 1995 में वनडे मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और हालैंड की महिला टीम के बीच 1997 में वनडे मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 2002 में टेस्ट मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 2004 में वनडे मैच।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 2005 में वनडे मैच।
नए बने इकाना स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2018 में पहला टी20 मैच खेला गया था।
इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच 2019 में खेला गया था।
इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैच 2021 में खेले गए।
इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच 2022 में टी-20 मुकाबला खेला गया।
इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 में पहला वनडे मुकाबला खेला गया था।
इकाना स्टेडियम का यह इतिहास
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम का इससे पहले नाम इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम था। इस स्टेडियम में 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता मौजूद है। यह भारत का दर्शकों के हिसाब से पांचवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। जिसके बाद 6 नवंबर 2018 को इकाना स्टेडियम ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 मैच के रूप में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया था। इकाना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।