India vs Srilanka 2021: शिखर धवन को बनाया टीम इंडिया का कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए खिलाड़ियों की List

India vs Srilanka 2021: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे हैं, जहां 13 से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।;

Newstrack :  Network
By :  Shivani
Update:2021-06-11 07:06 IST

टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Social Media)

India vs Sri lanka 2021:  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लेकर गुरूवार को बड़ा एलान करते हुए श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया का कप्तान (Team India Captain) बना दिया। इसके साथी ही दौरे पर जाने वाली टीम का भी एलान कर दिया गया है। एक ओर जहां शिखर धवन को बतौर कप्तान टीम की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे हैं, जहां 13 से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका दौरे के लिए आल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा करते हुए शिखर धवन को कैप्टन बनाया। 20 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल रहा है। 

श्रीलंका दौरे पर पहली बार जा रहे ये खिलाड़ी

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में नीतीश राणा को पहली बार जगह मिली है। वहीं टीम में देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड भी शामिल हैं। साथ ही तेज ग्रंडबाज चेतन सकारिया, आलराउंडर कृष्णा गौतम को शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चार नेट बॉलरों को भी शामिल किया है, जिसमे ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साईं किशोर और सिमरनजीत सिंह को नेट बॉलर चुना गया है।



श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लिस्ट (Team India Ke Khiladiyon Ki List)

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

कब शुरू हो रहा Srilanka vs India ODI 

भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज और टी20 मैच होने हैं। पहले India vs Srilanka 
वनडे सीरीज में भिड़ेगे। दोनों की टीमों के बीच पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। उसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा एकदिवसीय मैच होगा।

India vs Sri lanka T20 Kab Hai

भारत- श्रीलंका के बीच 20 सीरीज 21 जुलाई से शुरु होगा। दूसरा टी 20 मैच 23 जुलाई और तीसरा T-20 मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया आखिरी बार साल 2018 में श्रीलंका दौरे पर गई थी। उस समय टीम इंडिया ने त्रिकोणीय टी 20 निदहास ट्राॅफी के खिताब पर कब्जा कर लिया था। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। हेड कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के साथ बिजी हैं। इस वजह से राहुल द्रविड़ शिखर धवन की अगुवाई वाली दूसरी टीम के कोच रहेंगे।

Tags:    

Similar News