Live | India vs west Indies Highlights: सूर्या के 83 रन की पारी के बदौलत टीम इंडिया की जीत, सीरीज 2–1 पर
India vs west Indies 3rd T20I Highlights: वेस्ट इंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरेगा। भारतीय गेंदबाजों के शुरुआती इनिंग में कमाल दिखाने का मौका मिला हैं।;
India vs West Indies 3rd T20I Highlights: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज पॉच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। यह मैच वेस्ट इंडीज के गुयाना में प्रोविनेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया। दोनों टीम में कुछ बदलाव रहे। भारतीय टीम में ईशन किशन की जगह पर यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। कुलदीप यादव की भी ग्रुप में वापसी हुई। रवि बिश्नोई को तीसरे मैच में नहीं शामिल किया गया। वेस्ट इंडीज़ टीम के बल्लेबाज ने 159 रन 5 विकेट गवाकर बना पाए। भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे। भारतीय टीम 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को पाकर शानदार जीत हासिल की । भारतीय टीम के जीत से भारत सीरीज में वापसी कर चुका है। यशस्वी जायसवाल का डेब्यू बहुत ही बुरा रहा। पहले ही ओवर में आउट हो गए। लेकिन मैच में सूर्यकुमार सूरज की तरह चमके है। उनकी चमक के बदौलत टीम को बड़ी जीत मिली है।