GOOD NEWS: इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल जनवरी से शुरू करेगा फाइट नाइट्स

इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (आईबीसी) जनवरी से अगले चार महीने तक चार फाइट नाइट्स का आयोजन करेगा जिसकी शुरूआत गुवाहाटी से होगी। इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (आईबीसी) वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन, वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन, कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त आर्गेनाईजेशन है। यह भारत में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के आयोजन, संचालन, प्रशिक्षण, रेगुलेशन, स्ट्रक्चर और मान्यता के लिये ऑथराइस्ड बॉडी है।

Update: 2016-11-09 13:25 GMT

नई दिल्ली: इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (आईबीसी) जनवरी से अगले चार महीने तक चार फाइट नाइट्स का आयोजन करेगा जिसकी शुरूआत गुवाहाटी से होगी। इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल (आईबीसी) वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन, वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन, कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त आर्गेनाईजेशन है। यह भारत में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के आयोजन, संचालन, प्रशिक्षण, रेगुलेशन, स्ट्रक्चर और मान्यता के लिये ऑथराइस्ड बॉडी है।

आईबीसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?

-आईबीसी प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा के मुताबिक, हमने भारतीय मुक्केबाजी के कुछ बड़े नामों को अनुबंधित किया ।

-जो पेशेवर मुक्केबाजी में कैरियर शुरू करने के लिये बेताब हैं।

-बातचीत अंतिम चरण में है और अनुबंध किए जा रहे हैं।

-जल्दी ही इनका एलान होगा।

आईबीसी थ्री फाइट कार्ड

-आईबीसी थ्री फाइट कार्ड 14 जनवरी को गुवाहाटी में होगी।

-जिसमें 50 से अधिक राउंड होंगे।

-इसमें भारतीय मुक्केबाजों का सामना थाईलैंड के मुक्केबाजों से होगा।

-इससे भारतीय राष्ट्रीय खिताब, पूर्वोत्तर क्षेत्र खिताब और असम राज्य खिताब दांव पर होंगे।

आईबीसी फोर फाइट कार्ड

-आईबीसी फोर फाइट कार्ड 28 जनवरी को हैदराबाद में और आईबीसी फाइव फाइट कार्ड कोलकाता में 15 फरवरी को खेला जाएगा।

-इसमें कोरिया और चीन के मुक्केबाज होंगे।

-आईबीसी सिक्स फाइट कार्ड चेन्नई में 11 मार्च को खेला जाएगा।

-जिसमें छह भारवर्ग में आईबीसी राष्ट्रीय खिताब तय होंगे।

Tags:    

Similar News