IPL में बड़ा झटका: बिगड़ी रोहित शर्मा की तबियत, पोलार्ड ने दी जानकारी

किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सुपर ओवर में मैच खेल कर मुंबई इंडियंस को हराया। इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा की तबियत अचानक खबर हो गयी।

Update:2020-10-19 12:39 IST
मुकाबले के बाद बिगड़ी रोहित शर्मा की तबियत

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला देखने को मिला। जिसमे टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सुपर ओवर तक खिंचे मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। ऐसा अब तक के IPL मैच में पहली बार देखने को मिला जब एक ही मैच में दो सुपर ओवर खेले गए। इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तबियत अचानक खबर हो गयी। रोहित शर्मा की ख़राब तबियत की जानकारी कीरोन पोलार्ड ने दी।

कीरोन पोलार्ड ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि टी20 क्रिकेट में एक और दो रन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के हमें पछाड़ा और वे दो अंक के हकदार थे। राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की, मैच सुपर ओवर तक गया, उन्हें बधाई। पोलार्ड ने आगे कहा, 11-12 ओवर तक हमें पता था कि हम पीछे चल रहे हैं। 170 के आसपास रन बनाना, अच्छा स्कोर था। धीमी पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से बेहतर था। मैदान बड़ा होने के कारण हमने सोचा था कि हम इसका बचाव कर लेंगे।



राहुल ने शानदार बल्लेबाजी

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं बहुत से लोगों ने मैच देखा है। किंग्स इलेवन पंजाब से बेहतर खेली, लेकिन वे दो अंक के हकदार हैं। 11-12वें ओवर तक समझ आ गया था कि उनकी टीम 170 रन तक पहुंच रही है। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, हमें मैच जीत लेना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हमारे लिए चार दिन का ब्रेक है। हमारे पास पर्याप्त समय है अगले मैच की तैयारी का। मुझे बताया गया है कि रोहित शर्मा थोड़े अस्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: अब उठ खड़ा हुआ ये किसान, योगी सरकार से मांगा मुआवजा

दूसरा सुपर ओवर

आपको बता दें, कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 6 विकेट पर 176 रन लिए। सुपरओवर में भी दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए जिसमें टाई हो गया। जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पंजाब की जीत हुई।

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने बढ़ाई सोनिया की मुश्किल, मायावती ने उठा दी बड़ी मांग, ये है मामला…

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News