RR vs RCB: राजस्थान और बेंगलुरू के मैच में ये खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन!
IPL 2024 RR vs RCB Eliminator Match Highest Run Scorer Player: इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि राजस्थान और बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा
IPL 2024 RR vs RCB: आईपीएल 2024 में 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों टीमों इस मैच को अहमदाबाद के मैदान में खेलेगी। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अगले चरण तक जाना चाहेगी। लेकिन किसी भी आईपीएल मैच में हार या जीत खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि राजस्थान और बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा।
RR vs RCB कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
आपको बताते चने की आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने आखिरी 6 मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ तक पहुंच पाई है। टीम को यहां तक लाने में पूर्व कप्तान विराट कोहली का पूरा योगदान रहा है। तमाम आरसीबी फैंस कल के मुकाबले के लिए विराट कोहली से उम्मीदें लगा कर बैठे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का भी यही मानना है की कोहली ही कल के मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित होंगे।
क्योंकि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 155.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 64.36 का रहा है। सीजन में उनके बल्ले से 59 चौके और 37 छक्के भी आए हैं। कोहली के अलावा आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल कमाल का रहा है और टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत करते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कप्तान संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। क्योंकि इस सीजन के 13 मैचों में उन्होंने 156.52 के स्ट्राइक रेट के साथ 504 रन बनाए हैं। सैमसन के अलावा रियान पराग भी कल के मुकाबले में कमाल कर सकते हैं। क्योंकि उन्होंने भी इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों में 152.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 531 रन अपने नाम किए हैं। दोनों खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी सजीव है।