IPL 2024 Auction Highlights: पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क बने सबसे मंहगे खिलाड़ी, भारतीय अनकैप्ड खिलवाड़ी भी करोड़ों में बिके..
IPL Auction Live Update: 10 फ्रेंचाइजी टीम के पर्स में बचे है इतने पैसे
आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीम के पास लिमिटेड पैसे अकाउंट में बचे हुए है। इसके साथ ही कितने खिलाड़ियों के slot पर ये पैसे खर्च करने है। यहां देखें लिस्ट...
IPL 2024 Auction Live Update: आज 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल(IPL Governing Council) ने फ्रेंचाइजी को 1166 की सूची सौंपी और सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा अपनी इच्छा-सूची देने के बाद, इसे घटाकर 333 कर दिया गया। उनमें से 214 भारतीय हैं और 119 विदेशी हैं और दो सहयोगी देशों से हैं।
IPL Auction 2024 Live Update: 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए
आईपीएल 2024 के नीलामी में उपलब्ध 77 स्लॉट में से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं। कुल 47 भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के मिनी ऑक्शन में जगह दिया गया है।
IPL 2024 Auction Live Update: आईपीएल के मिनी आंक्शन में 10 टीमों के बाद 262.95 करोड़ रुपए
आईपीएल नीलामी 2024 के लिए उपलब्ध कुल धनराशि की बात करे तो, 10 फ्रेंचाइजी टीम सामूहिक रूप से 262.95 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं।
IPL 2024 Mini Auction Live Update: आईपीएल के शेड्यूल पर अभी भी चल रहा मंथन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल-2024 आयोजित करने के लिए 22 मार्च से मई के अंत तक का समय निर्धारित किया है। अगली गर्मियों में देश में आम चुनावों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए टी20 लीग की सटीक तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि आगामी साल में कैरेबियन और अमेरिका में 4-30 जून तक टी20 विश्व कप खोला जायेगा। आईपीएल के तुरंत बाद होने वाले टूर्नामेंट के बावजूद, ज्यादातर बोर्डों ने अपने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया है, जो इस लीग के आकर्षण को दर्शाता है।