#superkingsvsroyals : घर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया है।

Update: 2019-03-31 09:10 GMT

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया है।

हरभजन सिह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो जबरदस्त फार्म में।

ये भी देखें :सचिन, धोनी, गावस्कर और संगकारा ने ‘एशिया’ के लिए ब्रावो को दी बधाइयां

बल्लेबाजी की बात करें तो में शेन वाटसन, केदार जाधव, ब्रावो और धोनी किसी भी लक्ष्य को भेदने को हमेशा तैयार रहते हैं।

टीमें :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

Tags:    

Similar News