ISSF वर्ल्ड कप: मनु भाकर ने जीता स्वर्ण, भारत को मिली एक और सफलता

Update: 2018-03-05 04:15 GMT
ISSF वर्ल्ड कप: मनु भाकर ने जीता स्वर्ण, भारत को मिली एक और सफलता

नई दिल्ली: इंटरनेशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित विश्वकप में भारत के हाथ एक और सफलता लगी है। हरियाणा की मनु भाकर (16 वर्ष) ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में गोल्ड जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस पदक के साथ ही भारत की झोली में अब तक कुल 4 पदक आ चुके हैं। इनमें दो स्वर्ण और दो कांस्य शामिल हैं।

बता दें, कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले की निवासी हैं। इस प्रतियोगिता में मनु ने जीत के लिए 237.5 पॉइन्ट अर्जित किए थे। इसी प्रतियोगिता में मेक्सिको की अलेजांड्रा जवाला वजाक्वेज ने रजत और वहीं की सेलीन गॉबविल ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रतियोगिता में भारत की यशविनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं।

Tags:    

Similar News