KL Rahul Captaincy: केएल राहुल की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात, कहा- आक्रामक होना जरूरी

KL Rahul Captaincy: केएल राहुल की कप्तानी पर भारक के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल को कप्तानी को लेकर कई चीजें सिखानी है।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2022-01-09 17:28 IST

केएल राहुल की तस्वीर 

KL Rahul Captaincy: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के चोटिल होने के कारण केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। लेकिन भारत की दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद क्रिकेट के जानकारों ने केएल राहुल की कप्तानी को लेकर कई बयान दिए हैं। इस कड़ी में केएल राहुल को कप्तानी करने को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं।

केएल राहुल की कप्तानी पर भारक के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल को कप्तानी को लेकर कई चीजें सिखानी है।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि केएल राहुल जैसे जैस और मैचों में भारत के लिए कप्तानी करेंगे वह और चीजों को सीखेंगे। लेकिन केएल राहुल को कप्तानी में परिणाम लाने के लिए यह सब चीजें जल्दी सीखनी होगी।

उन्होंने कहा केएल राहुल को एक कप्तानी के तौर पर मैदान पर आक्रामक रहना होगा। जो कि उनके एक्शन में ही नहीं मैदान पर क्षेत्ररक्षण में भी दिखाना चाहिए। गौतम ने कहा ऐसे कई मौके देखें गए हैं जब कप्तान कोहली की मैदान पर की गई आक्रमता की आलोचना हुई है।

केएल राहुल की तस्वीर 

गंभीर ने कहा कोहली को टीम इंडिया ने मिस किया 

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की कमी खली। क्योंकि विराट कोहली स्टीव स्मिथ, जो रुट,केन विलियमसन और रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आप हमेशा मिस करोगे।

लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान मिस किया, क्योंकि कप्तान कोहली के पास इस प्रकार की परिस्थतियों का अनुभव है।

आपको बता दें कि विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होनो के बाद तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे। लेकिन भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरे दक्षिण दौरे पर चोट के कारण बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वनडे फॉर्मेंट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें।   

Tags:    

Similar News