KL Rahul Vice Captain: इन खूबियों के चलते केएल राहुल बने उप-कप्तान, जानें हिट होने का राज

KL Rahul Vice Captain: आइए जानते है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान बने केएल राहुल की क्या-क्या खूबियां साथ ही जानेंगे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कैसा है...;

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-12-19 12:27 IST

KL Rahul Vice Captain: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain) को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के नवनियुक्त उप-कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों हैमस्ट्रिंग की चोट की समस्याओं से जूझ रहे हैं। चोटिल होने के कारण रोहित की जगह केएल राहुल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो आइए जानते है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान बने केएल राहुल की क्या-क्या खूबियां (qualities of kl rahul), साथ ही जानेंगे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड (KL Rahul record vs SA) कैसा है...

26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन मैचों का टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, वहीं केएल राहुल टीम के उप-कप्तान होंगे। अगर बात करें साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के रिकॉर्ड की, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 2018 में उन्होंने SA के खिलाफ दो मैचों की इनिंग की, जिसमें उन्होंने मात्र 30 रन बनाए, वहीं वनडे में केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई जादू चल पाया। हालांकि उन्हें बीते कुछ सालों में अपने परफॉमेंस में काफी बदलाव किए है और वर्तमान में काफी अच्छे फॉम में दिख रहे हैं। ऐसे में इस सीरीज में केएल राहुल की उप-कप्तानी कैसी होगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल ने कहा था कि, "मैंने कप्तानी की खूबियां विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से सीखी हैं। इनके नेतृत्व में खेलने का मौका मिलना, सीखने के लिए शानदार चीज है।"

उप-कप्तान बने केएल राहुल की खूबियां

ये तो सभी जानते है कि केएल राहुल एक अच्छे ओपनर हैं, शायद इसी वजह से उन्हें दुनिया के सबसे निस्वार्थ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वे टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। उन्हें मैच में किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा जाए, वे बल्लेबाजी कर लेते हैं। केएल राहुल की एक ऐसी भी खूबी है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राहुल को चाहे ओपनिंग बैटिंग करना हो या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना हो या फिर फिनिशिंग बैटिंग करना या फिर इन सबसे अलग विकेटकीपिंग करना हो, वे सबके लिए तैयार हो जाते हैं। शायद इन्हीं खूबियों के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज में उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

राहुल को आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में तो सबने देखा होगा, लेकिन उन्होंने आईपीएल के अलावा इंटरनेशन क्रिकेट में भी समय-समय पर अपनी भूमिका निभाई है और उन्होंने कभी भी टीम को निराश नहीं किया है।

केएल राहुल का टेस्ट करियर (KL Rahul test career)

केएल राहुल ने अब तक 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 12 अर्धशतक बनाए है और इस स्कोर की मदद से 35.16 की औसत से 2321 रन (KL Rahul test runs) हासिल किए हैं। राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू (kl rahul test debut) किया था। टेस्ट में उनका हाई स्कोर 199 रहा है। बीच में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह खोनी पड़ी थी, लेकिन इस साल राहुल ने इंग्लैंड दौरे के दौरान शतकीय पारी खेलते हुए फिर से अपने शानदार फॉर्म को हासिल किया है। वर्तमान में राहुल 528 रेटिंग के साथ 50वीं टेस्ट रैंकिंग (kl rahul test ranking) पर हैं।

Tags:    

Similar News