बेंगलुरू: आस्ट्रेलिया ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को जारी चौथे वनडे मैच में मेजबान भारत के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 124 और एरॉन फिंच ने 94 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी की।
वार्नर ने 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं फिंच ने 96 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। यह जोड़ी जब तक मैदान पर खेल रही थी तब तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट गई आस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 334 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें...बेंगलुरू वनडे: भारत के खिलाफ शतक लगा डेविड वार्नर ने किया एक और करिश्मा
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने जबरदस्त शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 231 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 231 रन की पार्टनरशिप की, वार्नर के आउट होने के बाद तीन विकेट जल्दी गिर गए। वार्नर को केदार जाधव उनके निजी स्कोर (124) पर आउट किया। इसके बाद दूसरा विकेट भी 231 के स्कोर पर ही गिरा, जब 35.5 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर एरोन फिंच हार्दिक पंड्या ने कैच दे बैठे। तीसरा विकेट भी उमेश यादव ने ही लिया । 37.1 ओवर में स्टीव स्मिथ (3) उमेश यादव की बॉल पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। मेहमान का चौथा विकेट भी उमेश यादव को ही मिला। जब 46.5 ओवर में उन्होंने ट्रेविस हेड को 29 रन के स्कोर में चलता किया, इस वक्त स्कोर 299 रन था।
अपना 100वां वनडे खेल रहे वार्नर ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके तथा चार छक्के लगाए। इसके साथ ही वार्नर सौवें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।
अंत में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस नौै गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट लिए। केदार जाधव ने एक विकेट लिया।
--आईएएनएस