LSG KL Rahul: मुंबई के विरुद्ध केएल राहुल की शतकीय पारी, बनें पहले खिलाड़ी
LSG KL Rahul: केएल राहुल आईपीएल में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। केएल राहुल का आईपीएल में यह तीसरा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है।;
LSG KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपरजाएंटस (LSG) से था।यह मैच ब्रॉबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच मुंबई की टीम 18 रन से हार गई। पर मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 60 गेंद में 103 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल का आईपीएल में यह 100वां मैच था। राहुल आईपीएल के 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है।
टीम का मैच में प्रर्दशन
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई के गेंदबाजो की ताबड़तोड़ कुटाई की और निर्धारित 20 ओवर्स में टीम ने 4 विकेट खोकर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। राहुल ने 60 गेंद में नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने अपनी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बना पाई और मैच को 18 रन से हार गई। यह मुंबई की लगातार छठवीं हार थीं।
राहुल के नाम रिकॉर्ड
केएल राहुल आईपीएल में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। केएल राहुल का आईपीएल में यह तीसरा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है। तीनों ही बार वह नाबाद वापस लौटे है। इस से पहले राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 100 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारियां खेलीं थीं। मुंबई के विरुद्ध यह पिछली 10 पारियों में खेली गई 7वीं 50 से ज्यादा रनों की पारी थीं। इस पारी के साथ ही राहुल ने आईपीएल के इतिहास में 100वें मैच में खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में एक से ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे कप्तान बन गये हैं। विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने बतौर कप्तान 5 शतक जड़े हैं तो वहीं पर केएल राहुल ने बतौर कप्तान अपना दूसरा शतक लगाया है।आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में क्रिस गेल पहले 6 शतक नंबर पर हैं। विराट कोहली 5 शतक दूसरे नंबर पर हैं। डेविड वार्नर और शेन वाटसन संयुक्त रूप से 4 - 4 शतक लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल, संजू सैमसन और एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 3-3 शतक लगाए हैं।