LSG vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर में मुक़ाबला आज, जानें सूरमाओं से सजी दोनों टीमों का तब तक का प्रदर्शन
IPL 2022 LSG vs RCB: आज मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा। यह मैच इस सीजन का 31वां मैच है, जो नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।;
IPL 2022 LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में आज मैच जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच होगा। यह मैच इस सीजन का 31वां मैच है जो नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। अंक तालिका में बात करे तो आरसीबी चौथे स्थान पर है, तो एलएसजी तीसरे स्थान पर है। दोनों टीम मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। दोनों ही टीम अपने पिछले मैच जीत के आत्म विश्वास से लबरेज है। और दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक सूरमा है। जो मैच को रोमांचक बनाएंगे।
खिलाड़ियों की फॉर्म
आज दोनों टीम जब भिड़ेगी, तो अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी क्विंटोन डिकॉक, कप्तान केएल राहुल, और आवेश खान, लखनऊ के खिलाड़ियों पर फैंस की नज़रे होगी, तो बैंगलोर के दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल भी फैंस के इरादों पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे अभी तक इन खिलाड़ियों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। तो बैंगलोर के विराट कोहली, और मोहम्मद सिराज तो लखनऊ के मनीष पांडे और रवि विश्नोई पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कराने का दबाव होगा। इन धुआंधार खिलाड़ियों के बीच भी देखने को मिलेगा।
इस सीजन दोनों टीम का हाल
इस सीजन दोनों ही टीम 6-6 मैच खेल के 4-4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर है। आज का मैच जीत कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। इस सीजन अभी तक बैंगलोर की टीम ने कोलकाता, राजस्थान, मुंबई और दिल्ली की टीम को हराया है, तो टीम को पंजाब और चेन्नई के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है। जबकि लखनऊ की टीम ने 6 मैच में गुजरात और राजस्थान के विरूद्ध हार मिली साथ ही टीम ने चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की टीम को हराकर चार मैच जीतें है। आज का यह मैच जीत कर बैंगलोर की टीम अंक तालिका में आगे निकलना चाहेंगी तो लखनऊ की टीम जीत के साथ अंक तालिका में अपने स्थिती मजबूत करना चाहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर,कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद और अनीश्वर गौतम।
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, मयंक यादव, मोहसिन खान, करण शर्मा, शाहबाज नदीम और अंकित राजपूत।