IPL-10: मुंबई की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची, पंजाब को 8 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का 22वां मैच गुरुवार को किंग्स इलवेन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया।

Update: 2017-04-20 14:23 GMT
LIVE IPL: MI ने जीता टॉस, KXIP को दिया पहले बैटिंग करने का मौका, स्कोर- 46/1

इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का 22वां मैच गुरुवार (20 अप्रैल) को किंग्स इलवेन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से जोस बटलर (77) और नीतिश राणा (62) का हाइएस्ट स्कोर रहा। बटलर को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

आईपीएल-10 की दूसरी सेन्चुरी

-हाइस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की।

-मैच में पंजाब की शुरुआत अच्छी थी।

-टीम का पहला विकेट 46 रन पर और दूसर विकेट 80 रन पर गिरा।

-तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और हाशिम अमला के बीच 33 बॉल पर 83 रन की पार्टनरशिप हुई।

-जिसकी बदौलत टीम बड़ा स्कोर बना पाई।

-हाशिम अमला ने इस मैच में शानदार सेन्चुरी लगाई।

-जो आईपीएल-10 की दूसरी सेन्चुरी रही, उन्होंने 104 रन बनाए।

-इसके अलावा कप्तान मैक्सवेल ने 40 रन की इनिंग खेली।

मुंबई इंडियंस की इनिंग

-मुंबई इंडियंस टीम का पहला विकेट 5.5 ओवर में पार्थिव पटेल (37) के रूप में गिरा

-जब टीम का स्कोर 81 रन था तब मार्कस स्टॉनिस की बॉल पर पार्थिव पटेल ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे।

-मुंबई का दुसरा विकेट 166 रन के स्कोर पर जोस बटलर (77) के रूप में गिरा।

-वह मोहित शर्मा की बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे।

किंग्स इलेवन पंजाब की इनिंग

किंग्स इलेवन पंजाब की इनिंग

-किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पहला झटका 5.5 ओवर में मैक्लिंघन ने दिया।

-जब उनकी बॉल पर शॉन मार्श (26) पोलार्ड के हाथों कैच हो गए।

-इस वक्त टीम का स्कोर 46 रन था।

-किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरा विकेट 10.6 ओवर में क्रुणाल पंड्या ने दिया।

-उनकी बॉल पर रिद्धमान साहा (11) बोल्ड हो गए।

-इस वक्त टीम का स्कोर 80 रन था।

-किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट 16.3 ओवर में कैप्टन ग्लेन मैक्सवेल (40) के रूप में गिरा।

-मैक्सवेल को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।

-इस समय टीम का स्कोर 163 रन था।

-किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट 17.2 ओवर में मार्कस स्टॉनिस (1) के रूप में गिरा

-स्टॉनिस को ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट करवाया।

-हाशिम अमला (104) और अक्षर पटेल (4) नॉट आउट रहे।

किंग्स इलेवन पंजाब

ग्लेन मैक्सवेल (कैप्टन), हाशिम अमला, शॉन मार्श, मार्कस स्टॉनिस, रिद्धमान साहा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कैप्टन), पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, किरॉन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लिंघन, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर

1. मुंबई : 6 मैच, जीते 5, हारे 1, प्वाइंट 10, नेट रनरेट +0.623

2. कोलकाता : 5 मैच, जीते 4, हारे 1, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +1.013

3. हैदराबाद : 6 मैच, जीते 4, हारे 2, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.587

4. दिल्ली : 5 मैच, जीते 2, हारे 3, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.157

5. पंजाब: 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.606

6.बेंगलुरु : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.747

7.पुणे : 5 मैच, जीते 2, हारे 3, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.942

8.गुजरात : 5 मैच, जीते 1, हारे 4, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.096

Tags:    

Similar News