IPL 2025 मैचों की संख्या में होगा इजाफा, BCCI का बड़ा फैसला
Number of total matches in IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं IPL 2025 से पहले इससे जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ रही है।;
Number of total matches in IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं IPL 2025 से पहले इससे जुड़ी कई अपडेट्स सामने आ रही है। दरअसल रिटेंशन के कारण हर दिन कुछ ना कुछ खबर सामने आती रहती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सीजन के मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। IPL के 18वें सीजन में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी तय की गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, अगले सीजन भी 74 ही मैच हो सकते हैं, जैसा कि आईपीएल 2024 में हुआ था।
क्या IPL 2025 में मैचों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, IPL के 2023-27 के मीडिया राइट्स बेचे गए थे, तब IPL ने प्रति सीजन मैचों की अलग-अलग संख्या निर्धारित की थी। जिसके अनुसार 2023 और 2024 में हर सीजन 74 मैच, 2025 और 2026 में प्रत्येक में 84 मैच और 2027 में मैचों की अधिकतम संख्या 94 निर्धारित की गई थी।
उम्मीद की जा रही है कि, IPL 2025 में पिछले सीजन जितने ही मैच खेले होंगे। इस फैसला को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हाल ही में BCCI सचिव जय शाह ने अगले सीजन में मैचों की संख्या को लेकर कहा था कि, हमने आईपीएल 2025 में 84 मैचों के आयोजन पर फैसला नहीं लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें मैचों में बढ़ोतरी के कारण खिलाड़ियों के लोड का ध्यान रखना होता है। 84 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं। बीसीसीआई को ये तय करना है कि, 74 मैचों का आयोजन करना है या 84 मैचों का। हालांकि BCCI की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द इसे लेकर घोषणा देखने को मिल सकती है।