कोई तो रोक लो ! पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी दे रहा है ये बॉक्सर  

बॉक्सर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाये रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।’’;

Update:2019-06-19 16:02 IST
कोई तो रोक लो ! पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी दे रहा है ये बॉक्सर  
boxer aamir khan pakistan
  • whatsapp icon

मैनचेस्टर: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत से करारी हार के बाद खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने मदद करने की पेशकश करते हुए कहा कि वह फिटनेस और एकाग्रता बढ़ाने में टीम की मदद कर सकते हैं। पाकिस्तानी मूल के इस मुक्केबाज ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले में रविवार को भारत से टीम को 89 रन से मिली हार के बाद मदद की पेशकश की। और पाकिस्तान की हार से बौखलाकर खुली धमकी भी दे डाला।

ये भी देखें : जानिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के किस बात से डरते हैं PM मोदी

Full View

जानिए क्या है आमिर का ऑफर

बॉक्सर ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाये रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।’’

ये भी देखें : दोस्ती का कत्ल: 62 करोड़ के ऑफर के लिए फ्रेंड को ऐसे सुलाई मौत की नींद

Full View

कहां पाए जाते हैं आमिर

पाकिस्‍तान मूल के आमिर का जन्म और लालन-पालन मैनचेस्टर में हुआ है। उन्होंने ब्रिटेन के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वह पेशेवर सर्किट में विश्व चैम्पियन हैं। पेशेवर सर्किट में आमिर का अगला मुकाबला भारत के नीरज गोयत से है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में मिली हार का बदला अगले महीने जेद्दाह में होने वाले मुकाबले में लेंगे।

Full View

ये भी देखें : दरोगा जी हथियार संभाले नहीं पा रहे, कानून व्यवस्था क्या खाक संभालेंगे

क्या मिला जवाब

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पाकिस्तान आईसीसी विश्प कप में भारत से हार गया। मैं इस हार का बदला लूंगा और नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले में उन्हें हराऊंगा।’’ डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब के पूर्व विजेता गोयत ने भी ट्विटर के जरीये आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सपने देखते रहो आमिर खान. तुम मेरे साथ भारत की जीत देखोगे।’’

Full View

Tags:    

Similar News