Rishabh Pant Record: एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Rishabh Pant Record: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 146 रनों की ताबड़तोड़ पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। पंत ने मात्र 89 गेंदों पर शतक जमा दिया।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-07-02 14:06 IST

Rishabh Pant Record: टीम इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच शुक्रवार से शुरू हुए एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धमाकेदार पारी देखने को मिली। टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 146 रनों की ताबड़तोड़ पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। एशिया के बाहर वो टीम इंडिया के लिए 100 से कम गेंदों पर टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। पंत से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के दो और धुंआधार बल्लेबाज अपने नाम चुके है। चलिए हम आपको बताते है एशिया के बाहर 100 से कम गेंदों पर टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में...

1. वीरेंदर सहवाग:

टेस्ट क्रिकेट में अगर तेज बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात करें तो वीरेंदर सहवाग का नाम आज भी सबसे पहले आता है। सहवाग ने अपने करियर में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए थे। एशिया के बाहर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड सहवाग के ही नाम है। टीम इंडिया के इस पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए टेस्ट मैच में सिर्फ 78 गेंदों पर शतक जड़कर ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।


2. मोहम्मद अजहरुद्दीन:

इस सूची में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। अजहरुद्दीन को कलाई के जादूगर के रूप में भी जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेलीं। 1990 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में केवल 88 गेंदों पर धुआंधार शतक लगाया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद सिर्फ यह कारनामा सहवाग और पंत ने दोहराया है।

3. ऋषभ पंत:

शुक्रवार को एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई। टीम इंडिया का स्कोर एक समय 98 रनों पर 5 विकेट हो गया था। मेजबान इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजों की गेंद आग उगल रही थी, लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। ऋषभ पंत ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 89 गेंदों पर शतक जमा दिया। अपनी इस धुआंधार शतकीय पारी में पंत ने 15 चौके और एक छक्का भी जड़ा। 

Tags:    

Similar News