RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने किया हिसाब चुकता, राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया
RR vs GT: आईपीएल में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
RR vs GT: आईपीएल में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।
अफगानी स्पिनरों के जाल में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज़:
बता दें राजस्थान रॉयल्स का यह इस सीजन में सबसे ख़राब बल्लेबाज़ी परफॉर्मेंस देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के लिए लिए अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद ने गज़ब की गेंदबाज़ी की। दोनों ने मिलकर पांच बल्लेबाज़ों यानी आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली।
Also Read
जयपुर में राजस्थान का सबसे कम स्कोर:
राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल का बल्ला आज खामोश रहा। राजस्थान के लिए सर्वाधिक स्कोर संजू सैमसन ने 30 रनों का बनाया। जबकि राजस्थान के सात बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। यह राजस्थान का अपने होम ग्राउंड पर सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया।
हार्दिक पंड्या की तूफानी बल्लेबाज़ी:
गुजरात टाइटंस ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाज़ी की। पिछले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए फैंस के निशाने पर आए पंड्या ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाज़ी की। पंड्या ने सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। उनके अलावा शुभमन गिल ने 36 रन बनाए।