शमी-हसीन जहां विवाद के बीच में 'हसीन' वजह, क्या यकीन करेंगे आप?

Update:2018-03-13 06:47 IST

अमरोहा: 4 साल पहले मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने प्यार की जो दुनिया बसाई थी वो एक ही झटके में बिखर गई। इस रिश्ते के बिखराव के पीछे की एक वजह करोड़ों की मार्केट वेल्यू वाला 'हसीन फार्म हाउस' है। अमरोहा में मोहम्मद शमी का 150 बीघा में फैला एक फार्म हाउस है।इस फार्म हाउस की मार्केट वैल्यू की बात करें तो यहां आठ से 10 लाख रुपये प्रति बीघा का रेट है।इस हिसाब से इस फॉर्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये है। यह फार्म हाउस हाईवे से लगा हुआ है. अमरोहा शमी का गृह जिला है।

यह पढ़ें...शमी के पक्ष में आए पत्नी हसीन के पिता और पूर्व पति, कही ये बातें

परिवार के सूत्रों के मुताबिक इस फार्म हाउस का नाम भले ही हसीन जहां के नाम है।लेकिन सरकारी कागजों पर हसीन जहां की हिस्सेदारी एक रुपये की भी नहीं और ये भी विवाद का एक कारण है। परिवार के सूत्रों दावा है कि शमी यहां स्पोर्ट अकेडमी खोलना चाहते थे। इसमें हसीन जहां को बिल्कुल भी हिस्सेदारी नहीं दी गई। पूरे विवाद के पीछे यही वजह है।

परिवार के सूत्रों का दावा है कि हसीन अमरोहा में प्रॉपर्टी में निवेश से नाराज थीं. हसीन चाहती थी कि जमीन-जायदाद कोलकाता या बंगाल के किसी हिस्से में खरीदी जाए जहां से वो आती हैं।

Tags:    

Similar News