IPL 2022: SRH vs LSG मुक़ाबला आज, ये खिलाड़ी लिख सकते हैं सफलता की कहानी

SRH vs LSG: IPL 2022 के आगाज होने के बाद लीग के 12वें मुकाबले में आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी।

Report :  Prashant Dixit
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-04 18:21 IST

SRH vs LSG Live Score : आज मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Live Score SRH vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच होगा। यह इस 15वें सीजन का 12वां मैच डीवाई पाटिल स्‍टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

अब तक SRH ने इस सीजन एक मैच खेला, जिसमें उसे RR के हाथों 61 रन से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। वहीं LSG ने अब तक इस सीजन दो मैच खेले। जिसमें GT की टीम ने 5 विकेट से पराजित हुई थीं तो दूसरे मैच में CSK 6 विकेट से मात दी। SRH की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) संभालेंगे। तो वहीं LSG की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करते नजर आने वाले है। आज के मैच में दोनों ही टीम से कुछ प्रमुख खिलाडियों पर सब की नजरें रहने वाली है। अगर ये प्लेयर चलते है, तो अपनी टीम को जीत दिलाने में आसानी कर देगें। आओ जानते है वो कौन खिलाडी है।

केएल राहुल

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अब तक दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वे आईपीएल में तहलका मचाने के लिए जाने जाते हैं। अब तक इस सीजन में केएल राहुल ने 2 मैच खेले हैं, जिनमें मात्र 40 रन बनाए हैं। पिछले कुछ सीजन में राहुल के बल्ले से खूब रन बरसे थें। ऐसे में उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

क्विंटन डिकॉक

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton Decock) ने अब तक इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 68 रन निकले हैं। डिकॉक टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद टीम को रहेगी अगर ये खिलाड़ी चलता है, तो बड़ा स्कोर देखने को जरूर मिलेगा।

जेसन होल्डर

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) जुड़ जाएंगे, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी। होल्डर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे। उनको टीम से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। होल्डर का पिछ्ले सीजन बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा था ।

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंने वाली है। पहले मैच में वे केवल 2 रन ही बना सके थे। उनका बल्ला अगर इस मैच में चला तो हैदराबाद की टीम अच्छी स्तिथि में होगी उनसे टीम को बहुत उम्मीदें होगी।

एडेन मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मध्यक्रम से खेलने वालें एडेन मार्करम (Aiden Markram) पर आज के मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन से टीम बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। अगर ये खिलाड़ी चलता है तो टीम के लिए अच्छी खबर होगी।

वाशिंगटन सुंदर

हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Beautiful) ने पहले मैच में 40 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाजी ने उस मैच में हार के बाद भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आज के मैच में भी सुंदर पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी उनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की एक बार फिर से उम्मीद होगी।

Tags:    

Similar News