एशिया कप से पहले श्रीलंका का बुरा हाल, पेट्रोल के लिए दो दिन तक लाइन में लगा रहा क्रिकेटर

श्रीलंका में हालात इतने बिगड़ गए है कि क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने को गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के दो दिन तक लाइन में इंतजार करना पड़ा।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-16 19:17 IST

Chamika karunaratne (Image Credit: Twitter)

भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका इस वक्त बहुत बड़े आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। हालात ऐसे है कि राष्ट्रपति को देश छोड़ कर जाना पड़ा। आम जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। रोजमर्रा की जरूरी चीजों की भारी कमी है। पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए कई दिनों तक कतार में लगे रहना पड़ता है। खुद श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने इस बात का खुलासा किया हैं। उन्हें अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए दो दिन तक कतार में इंतजार करना पड़ा।

श्रीलंका के क्रिकेटर करुणारत्ने ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरी किस्मत अच्छी थी कि दो दिन लाइन में लगने के बाद पेट्रोल मिल गया, क्योंकि देश में ईंधन का संकट छाया हुआ है। मैं क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहा हूं। मैंने 10 हजार का पैट्रोल भरवाया है जो कि 2-3 दिन तक ही चलेगा।"


श्रीलंका कर रहा है एशिया कप की मेजबानी

इसी साल अगस्त में श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी करनी है। एशिया कप की मेजबानी को लेकर कई तरह की आशंकाएँ जताई जा रही है। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेजबानी को लेकर आश्वस्त है, उनका कहना है कि उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सीरीज खत्म किया है। वही अभी पाकिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर टेस्ट मैच खेल रही है।

करुणारत्ने ने बताया कि प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे दिन यहां आया हूं, जब दो अहम सीरीज और लंका प्रीमियर लीग की घोषणा हुई है। एशिया कप भी आ रहा है। LPL भी शेड्यूल है। मैं नहीं जानता कि क्या होने वाला है, क्योंकि मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो समेत कई अलग-अलग शहरों में जाना है। क्लब सीजन भी अटेंड करना है।'

भारत को कहा धन्यवाद

करुणारत्ने ने भारत के बारे में बात करते हुए कहा, "भारत हमारा भाई देश है। उसने हमारी बहुत मदद की है। मैं इस समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम जानते हैं कि हम बड़े संकट से गुजर रहे हैं और भारत ने हमारी बहुत मदद की है। जब भी हम मुश्किल में होते है उन्होंने हमारी मदद की है। उन्होंने जो किया, उसके लिए धन्यवाद।"

चमिका करुणारत्ने ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक एक टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में एक, वनडे में 16 और टी20 में 11 विकेट हासिल किए हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के 5वें मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

Tags:    

Similar News