भारत को हराने का मिला ये अंजाम, ऑस्ट्रेलिया टीम की बस पर पत्थर से हमला

गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी थी। इस मैच में भारत को हराना ऑस्ट्रेलि;

Update:2017-10-11 10:46 IST

नई दिल्ली: गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी थी। इस मैच में भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी पड़ गया। इस आखिरी मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे जो बेहद हैरान कर देने वाला था। दरअसल मैच के बाद ग्राउंड से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी ने जानबूझकर बस की तरफ पत्थर उछाला या यह कोई दुर्घटना है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया है।



ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने बस के चकनाचूर शीशे की एक तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फिंच ने लिखा है कि यह काफी डरावना अनुभव रहा।

Tags:    

Similar News