Syed Modi India International 2021: कब शुरू होगा सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300, जानें कहां खेला जाएगा यह खेल
Syed Modi India International 2021 Super 300: भारत में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 अगले महीने से शुरू होगा।
Syed Modi India International 2021 Super 300: भारत में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (International Badminton Tournament) की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। अगले महीने यानि अक्टूबर में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 (Syed Modi India International 2021 Super 300) का आयोजन होने वाला है।
क्या आपको पता है कि सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 कब शुरू होगा (Syed Modi India International 2021 Super 300 Kab Shuru Hoga) और यह टूर्नामेंट किस देश में खेला जाएंगा (Syed Modi India International 2021 Super 300 held in which state)? चलिए आपको बताते हैं....
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 कब और कहां शुरू होगा?
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 का आयोजन 12 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के अनुसार, सुपर 300 का इवेंट 12 से 17 अक्टूबर 2021 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम (Babu Banarasi Das Indoor Stadium in Lucknow) में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि आम तौर पर हर साल नवंबर में आयोजित होने वाले सैयद मोदी इंटरनेशनल को 2020 में कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट सुपर 300 का आखिरी इवेंट
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 का आखिरी मुकाबला साल 2019 में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक हुआ था। इसका आयोजन भी लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में रखा गया था। इस इवेंट का प्राइज मनी 150,000 डॉलर था।
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट की प्राइज मनी (Prize Money)
2019 में आयोजित किए गए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि 150,000 यूएस डॉलर थी। पुरस्कार राशि का वितरण बीडब्ल्यूएफ (BWF) नियमों के अनुसार किया गया था। वही सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 सुपर 300 आयोजन की प्राइज मनी 200,000 USD होगी।
कौन था 2019 का चैंपियन (Champions)
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल में चीन के ताइपे वांग त्ज़ु-वेइ (Taipei Wang Tzu-wei) चैंपियन रहे। वहीं वूमेंस सिंगल में स्पेन की कैरोलिना मारिन (Carolina Marin), मेंस डबल्स में चीन के हे जितिंग (He Jiting) और टैन कियान्ग (Tan Qiang), वूमेंस डबल्स में दक्षिण कोरिया बाक हा-ना (Baek Ha-na) और जंग क्यूंग-यून (Jung Kyung-eun) विजेता रहे। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स में रूस के रोडियन अलीमोव और अलीना दावलेटोवा चैंपियन बने थे।
कौन थे सैयद मोदी
सैयद मोदी एक भारतीय बैडमिंटन एकल खिलाड़ी थे। वे अपने समय में आठ बार राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन रहे। साल 1982 में उनकी प्रतिभा निखर के दुनिया के सामने आई और राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल खिताब को अपने नाम किया। उन्होंने तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय खिताब ऑस्ट्रियाई इंटरनेशनल (1983 और 1984 में) और यूएसएसआर इंटरनेशनल (1985 में) पर भी कब्जा किया। ये दोनों इवेंट यूरोपीय बैडमिंटन सर्किट टूर्नामेंट थे।
28 जुलाई 1988 को बैटमिंटन का अभ्यास करने के बाद सैयद मोदी जब लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बाहर आ रहे थे तब किसी अज्ञात ने उन पर गोली चला दी और उनकी मृत्यु हो गई।