T20: न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा
आज यानी रविवार को सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड और भारत आखिरी टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
हैमिल्टन: सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 रन से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही सीरीज 2-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 213 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया 208/6 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें.....रामलला की जमीन को रातोंरात VHP के हवाले कर दिया जाए: सुब्रमण्यम स्वामी
न्यूजीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें.....बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान, BJP सांसद मनोज तिवारी ने लगाई डुबकी
दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, 4 छक्के) और क्रुणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
यह भी पढ़ें.....मोदी सरकार ने 26 साल पुराना नियम बदल कर दी बीजेपी के वोटों की जुगाड़
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।