T20 World Cup 2022: विश्व कप में इन दिग्गज खिलाड़ियों का अब तक खराब प्रदर्शन जारी
T20 World Cup 2022: इस विश्व कप 2022 में कई दिग्गज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन कर रहे प्रमुख खिलाड़ी।;
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। यह विश्व कप का सीजन कुछ बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा रहा है। जिसमें रन बनाने में विराट कोहली नंबर एक पर हैं। तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज इस विश्व कप में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए हैं। इनमें प्रमुख नाम रोहित शर्मा, बाबर आज़म, डेविड वॉर्नर, बेन स्टोक्स और केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन कर रहे प्रमुख खिलाड़ी।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के 4 मैचों में सिर्फ 18.50 की औसत से 74 रन बनाए और उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 108.82 का रहा है। रोहित शर्मा नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेले गए मैच में 53 रनों की पारी खेल चुके है। इसके अलावा वह बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 53, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 रन बनाए हैं।
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला भी विश्व कप में पूरी तरह खामोश हैं। अभी तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। इस टूर्नामेंट में वो अब तक 4 मैचों में 46.66 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन ही बनाए है। बाबर आजम ने अब तक टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ 0, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4, नीदरलैंड्से के खिलाफ 4 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप दिखाई दिए हैं। उन्होंने विश्व कप की कुल 3 पारियों में 19 रन करीब 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने अब तक इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5, श्रीलंका के खिलाफ 11 और आयरलैंड के खिलाफ 3 रन बनाए हैं। वह आने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश करेंगे।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 पारियां खेली हैं। जिसमें बेन स्टोक्स ने 84.21 के स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए हैं। अब तक टी20 विश्व कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2, आयरलैंड के खिलाफ 6 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 रन बनाए हैं। वह आने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश करेंगे।
केएल राहुल
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में लय में दिखाई दिए थें। जिसमें उन्होंने 50 रनों का पारी खेली थी। इससे पहले खेले गए मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे है। केएल राहुल ने अब तक खेले गए 4 मैचों में महज 18 की औसत से 72 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 9, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 और बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए हैं।