जो काम कोहली, रोहित और धोनी नहीं कर पाए, वो सूर्यकुमार ने एक साल में ही कर दिया...

Suryakumar Yadav T20 Records: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर 12 चरण के अपने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस सफर को स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने बड़ा आसान बनाया।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-11-06 18:29 IST

Suryakumar Yadav T20 Records:

Suryakumar Yadav T20 Records: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सुपर 12 चरण के अपने आखिरी मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया के लिए इस सफर को स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने बड़ा आसान बनाया। रविवार को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी बड़ा धमाल किया। उनके बल्ले से इस पूरे टूर्नामेंट में एक-दो मैच छोड़कर खूब रन बरसाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्या ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। उन्होंने इस पारी टी-20 में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।

एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन किए पूरे:

टीम इंडिया के लिए टी-20 में जो सूर्या ने किया वो आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। सूर्या ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले टी-20 में यह कारनाम सिर्फ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने किया है। रिज़वान और सूर्या के अलावा टी-20 में यह कारनामा कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है। सूर्यकुमार यादव इस साल टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। टी-20 में इस आंकड़ें तक कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज़ आज तक नहीं पहुंच पाया। इस साल विराट कोहली ने टी-20 में अब तक 734 रन बनाए।

2021 में मोहम्मद रिज़वान ने किया था यह कारनामा:

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ और दुनिया के दूसरे सबसे शानदार टी-20 बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 2021 में टी-20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। इस साल भी पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज़ ने अब तक 924 रन बना दिए हैं। ऐसे में टी-20 विश्वकप के बाकी बचे मैचों में रिज़वान भी लगातार दूसरे साल भी 1000 रन का आंकड़ा छूने का प्रयास करना चाहेंगे। वहीं विराट कोहली के लिए यह आंकड़ा थोड़ा दूर नज़र आ रहा है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया इस साल ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेल पाएगी।

टेस्ट में गावस्कर और वनडे में सचिन ने बनाया था ये रिकॉर्ड:

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस आंकड़े पर नज़र डाली जाए तो टेस्ट में सबसे पहले एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा 1976 में सुनील गावस्कर ने किया था। इसके बाद वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 1994 में यह कारनामा किया था। अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया है। टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार से बड़ी उम्मीद की जा रही थी, अब तक वो इस पर खरे उतरे हैं। अब आगे भी इसी तरह बल्लेबाज़ी करते रहे तो टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है।  

Tags:    

Similar News