Tamim Iqbal को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, लाइफ सपोर्ट पर खिलाड़ी
Tamim Iqbal suffered a heart attack: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैच के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। तमीम को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।;
Tamim Iqbal (Credit: Social Media)
Tamim Iqbal suffered a heart attack: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैच के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद तमीम को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मैच खेलते वक्त अचानक ही तमीम को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले का हिस्सा थे और इस दौरान फील्डिंग करते वक्त उनकी छाती में दर्द होने लगा और उनकी तबियत बिगड़ गई।
Tamim Iqbal को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक
तमीम इकबाल को छाती में दर्द उठा और तमीम की तबियत बिगड़ गई। तमीम को इस वक्त ढाका के बाहर सावर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक मानें तो तमीम इकबाल लाइफ सपोर्ट पर हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मोहम्मडेन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले का हिस्सा थे। इस दौरान तमीम इकबाल के छाती में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद तमीम इकबाल को पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लाइफ सपोर्ट पर खिलाड़ी को रखा गया है।
तमीम इकबाल के हेल्थ को लेकर BCB चीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने तमीम इकबाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।
तमीम इकबाल ने कहा कि, सबसे पहले स्थानीय हॉस्पिटल में तमीम इकबाल का चेकअप कराया गया। वहां पर तमीम के सीने में थोड़े दर्द की शिकायत हुई थी।तमीम इकबाल को ढाका ले जाने की तैयारी की गई लेकिन जैसे ही वो हेलीपैड के लिए जाने लगे रास्ते में ही तमीम इकबाल का दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया।
आगे कहा कि, इस कारण तमीम इकबाल को तुरंत वहीं के पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। ये हम सबके लिए काफी मुश्किल समय भी है। तमीम इस वक्त ऑबर्जेव्शन में हैं। मेडिकल टीम तमीम की रिकवरी के लिए पूरी तरह से कोशिश कर रही है।
तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने संन्यास का ऐलान भी किया था। तमीम इकबाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू फरवरी 2007 में हुआ था।
तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे फॉर्मेट में तमीम इकबाल ने 243 मुकाबले खेले और 14 शतकों और 56 अर्धशतक की मदद से 8357 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में तमीम इकबाल ने 1700 से अधिक रन बनाए हैं।