Tokyo Olympics Day 1 Live: जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन
Tokyo Olympics Day 1: टोक्यो ओलंपिक गेम्स आज से शुरू हो गया है।
Tokyo Olympics Day 1: कोरोना वायरस के चलते इस बार ओलंपिक गेम का उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं रखा गया। भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह (Tokyo Olympics Games Opening Ceremony) में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही शामिल हुए। महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक बने।
जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन
मेजबान जापान ने ओपनिंग सेरेमनी में सबसे आखिरी में परेड कर इस कार्यक्रम का समापन कर दिया है।
टोक्यो ओलंपिक को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन
करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने ओलंपिक के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल,उनका कहना है कि कोरोना संकट के बीच भी लोगों की जिंदगी से ज्यादा खेल को महत्व दिया जा रहा है। ऐसे में ओलंपिक पर तत्काल रोक लगाई जाए।
पीएम मोदी ने भारतीय दल को किया चीयर
भारतीय टीम को समर्थन
खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज
राष्ट्रीय ध्वज के साथ मनप्रीत और मैरीकॉम
बता दें कि मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह ने टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में परेड में भारतीय दल की अगुवाई की।
ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इन पेड़ों को तब लगाया गया था जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।
महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक बने।
तीरंदाजी का मेंस रैंकिंग राउंड खत्म
तीरंदाजी के मेंस रैंकिंग राउंड में भारतीय आर्चर्स का काफी खराब प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
प्रवीण जाधव- 31वें (656 अंक)
अतनु दास- 35वें (653 अंक)
तरुणदीप राय- 37वें (652 अंक)
मिक्स्ड टीम में दीपिका और प्रवीण हिस्सा लेंगे।