Tokyo Olympics Day 1 Live: जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन
टोक्यो ओलंपिक पर छाया कोरोना का खतरा
टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक में अब तक कोरोना के कुल 100 मामले सामने आ चुके हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालिंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है, "हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
लवलीना ने प्री-क्वार्टर के लिए किया क्वालीफाई
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने (Lovlina Borgohain) 27 जुलाई को होने वाले प्री-क्वार्टर के लिए क्वालीफाई करके टोक्यो ओलंपिक में एक कदम आगे बढ़ गई हैं। महिलाओं के वेल्टरवेट वर्ग के प्री-क्वार्टर में लवलीना की प्रतिद्वंदी जर्मनी की नदीन एपेज रहीं।
दीपिका कुमारी (9) बनाम कर्मा (भूटान - 56) का वुमेंस इंडिविजुएल रैंकिंग राउंड 27 जुलाई को होगा।
भारत को मिली जीत की उम्मीद
तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल टीम में भारत दीपिका कुमारी के साथ अतनु दास को स्पर्धा में उतार सकता है। वहीं मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में प्रवीण जाधव टॉप पर हैं।
नौवां राउंड: अतनु से आगे आए प्रवीण
नौवें राउंड में प्रवीण जाधव अतनु दास से आगे निकल चुके है। अतनु 9वें दौर में 52/60 की शूटिंग के बाद 30वें स्थान पर आ गए हैं।
प्रवीण जाधव: 493 - 27वें
अतनु दास: 492 - 30वां
तरुणदीप राय: 488 - 37वें
मिक्स्ड टीम में भारत पांचवें पायदान पर
मिली जानकारी के अनुसार, मिक्स्ड टीम में वर्तमान में दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के बाद भारत 992 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है (दीपिका कुमारी - 663 + प्रवीण जाधव - 329)।
भारतीय खिलाड़ियों निराशाजनक प्रदर्शन
तीरंदाजी के मेंस रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय आधे अंक के साथ क्रमश: 30वें, 31वें और 45वें स्थान पर हैं।
प्रवीण जाधव- 30वें (329/360, 12 10s, 4 Xs)
अतनु दास- 31वें (329/360, 12 10s, 2 Xs)
तरुणदीप राय- 45वें (323/360, 10 10s, 2 Xs)
29वें पायदान पर खिसके अतनु
भारतीयों के लिए ये राउंड निराशाजनक रहा। अतनु 29वें (220), प्रवीण 30वें (219) और तरुणदीप 48वें (214) पर खिसक गए। वहीं Muto को पीछे छोड़ वूजिन (Woojin) टॉप पर पहुंच गए हैं।