Tokyo Olympics Day 1 Live: जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन
अतनु 11वें (56वें), तरुणदीप 45वें (52) और प्रवीण 35वें (54वें) पर है, वहीं Muto 171 स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
4वें स्थान पर खिसके अतनु
अतनु 10, 9, 9, 9, 9, और 8 शॉट के साथ 14वें स्थान पर खिसक गए। तरुणदीप-34वें (54), प्रवीण-38वें (55)। वही Muto शीर्ष स्थान पर हैं।
अतनु दास ने की शानदार शुरुआत
अतनु ने 58 अंकों (पांचवें स्थान) के साथ शानदार शुरुआत की है। वहीं तरुणदीप 31वें (55वें), प्रवीण 40वें (54वें) हैं। मेटे और जापानी हिरोकी मुटो 59 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
Aarchery मेंस रैंकिंग इवेंट स्टार्ट
टोक्यो ओलंपिक गेम्स में तीरंदाजी का वुमेंस रैंकिंग इवेंट के बाद मेंस रैंकिंग इवेंट का राउंड शुरू हो गया है। भारत की तरफ से अतनु दास (Atanu Das), तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:30 बजे पुरुषों की तीरंदाजी का मुकाबला शुरु होगा, जिसमें भारत की ओर से अतनु दास (Atanu Das), प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) और तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) हिस्सा लेगें।
An San ने बना नया रिकार्ड
टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में वुमेंस इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन में जीत हासिल करने के लिए कोरियाई तीरंदाज एन सेन (An San) ने 720 अंकों में से 680 अंक बनाए हैं। इसी अंक के साथ उन्होंने 1996 में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं।
12 राउंड के बाद 663 स्कोर हासिल की दीपिका
तीरंदाजी के ड्रॉ में भारत की तरफ से खेल रही दीपिका कुमारी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। दीपिका 12 राउंड के बाद 663 स्कोर हासिल कर चुकी है। फिलहाल वे नौवें पायदान पर टिकी हुई हैं। वहीं टॉप थ्री में कोरिएन खिलाड़ियों का नाम दर्ज हैं।
9वें स्थान पर दीपिका कुमारी
दीपिका कुमारी क्वालिफिकेशन राउंड में 663 के कुल स्कोर के साथ 9वें स्थान पर रही। फाइनल शॉट में 7 अंक की गिरावट के साथ वह कुछ पायदान नीचे पर खिसक गई हैं।