Tokyo Olympics Day 4: भारत के लिए चौथा दिन रहा निराशाजनक
टेबल टेनिस में सुरतीर्थ मुखर्जी दूसरे दौर में भी फू यू से 4-0 से हार गईं।
टेबल टेनिस का पहला सेट
टेबल टेनिस के वूमेंस सिंगल मैच में सुतीर्थ मुखर्जी पुर्तगालियों के खिलाफ पहला गेम 3-11 से हार गई है।
थोड़ी देर में टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था मुखर्जी का मुकाबला शुरू होगा
शूटिंग में भारत के अंगद बाजवा टॉप 6 से बाहर हो गए
फेंसिंग के दूसरे राउंड में भवानी देवी 7-15 हार गई। यह मुकाबला 9 मिनट 42 सेकंड तक चला।
फेंसिंग टेबल ऑफ 32 मैच शुरू हो गया है। भारत की भवानी देवी का सामना फ्रांस के मानोन ब्रुनेट से हो रहा है। फिलहाल वे 2-8 से पीछे है।
अचंत शरत कमल का अगला मुकाबला 27 जुलाई को मंगलवार को चीन के मा लोंग से होगा।
टेबल टेनिस के छठे राउंड में अचंत शरत कमल की जीत हुई है । उन्होंने पुर्तगाल के टिएगो को 2-11, 11-8,11-5,9-11, 11-6, 11-9 से मात दी है।
टेबल टेनिस के चौथे राउंड में अचंत शरत कमल हार गए। इस राउंड में टिएगो ने कड़ी टक्कर दी। अब इस मैच का स्कोर 2-2 से बराबरी पर चल रहा है।