Tokyo Olympics Day 8 Live Updates: खुशखबरी! सेमीफाइनल में पहुंची बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, हॉकी में भी जीता भारत
2021-07-30 05:37 GMT
हॉकी में भारतीय महिला हॉकी टीम की रानी रामपाल और नवनीत कौर ने मिलकर 57वें मिनट में गोल करके ओलंपिक में पहली जीत हासिल की हैं।
2021-07-30 03:41 GMT
मुक्केबाजी में लवलीना ने ताइपे की चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
2021-07-30 03:39 GMT
बॉक्सिंग के दूसरे राउंड में भी लवलिना की जीत हुई। उन्होंने यह राउंड 5:0 से जीत लिया है।
2021-07-30 03:38 GMT
जाबिर का ओलंपिक का सफर समाप्त
भारत की जाबिर ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ में 50.77 सेकेंड में पूरा किया, जिसके बाद वे 7वें स्थान पर रहे।
2021-07-30 03:32 GMT
मुक्केबाजी वूमेंस 69 किलो क्वार्टर फाइनल का पहला राउंड भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 3-2 से जीत लिया है।
2021-07-30 03:29 GMT
मुक्केबाजी का मुकाबला शुरू
मुक्केबाजी वूमेंस 69 किलो क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का सामना चीनी ताइपे की निएन चिन चेन से हो रहा है।