विराट और रोहित नहीं! बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज नहीं
World Cup 2023 TOP 5 Player: भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली सभी टीमों को डोमिनेट कर रहे हैं;
World Cup 2023 TOP 5 Player: भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त लगभग सभी टीमों को डोमिनेट कर रही है। टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 मैच में भारत ने पांचों में ही जीत हासिल की है। जिसके कारण 10 अंकों के साथ भारतीय टीम इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ने रनों की बरसात लगा रखी है।
लेकिन, टूर्नामेंट में उनसे भी ज्यादा रन बनाने वाले कई प्लेयर मौजूद हैं। आपको बताते चलें कि इस वर्ल्ड कप में अब तक 23 मैच खेले गए हैं और आज (25 अक्टूबर 2023) देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच 24वां मैच खेला जा रहा है। हालांकि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में गिरना काफी ज्यादा संभावित लग रहा है। मगर, इस आर्टिकल में हम टूर्नामेंट में अब तक के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की यदि बात करें तो लिस्ट में इस वक्त सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं। जिन्होंने पांच मैचों में 81 की एवरेज से 407 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 354 रन बनाए हैं। तो वहीं तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 311 रन बनाए। चौथे स्थान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 302 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हैं, जिनके नाम पांच मैचों में 290 रन हैं।
यह तो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची हो गई। लेकिन, इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टॉप हाईएस्ट स्कोरर की बात करें तो इस लिस्ट के पांच खिलाड़ियों में अभी तक भारत के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। जी हां, इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान किंग विराट कोहली का नाम दर्ज नहीं है। बल्कि इस लिस्ट में पांचों विदेशी बल्लेबाजों के नाम ही देखने को मिलेंगे।
यह पांच खिलाड़ी है हाईएस्ट स्कोरर
गौरतलाप है कि टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 23 मैचों में से किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम हैं। जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की खतरनाक पारी खेली। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए अपने आखरी मैच में 163 रनों की पारी खेली थी।
इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का नाम आता है, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में नाबाद 152 रनों की पारी खेल अपनी फॉर्म का बिगुल फूंका था। चौथे स्थान पर इंग्लैंड के डेविड मलान का नाम है, जिन्होंने एक पारी में 140 रन बनाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं पांचवें स्थान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 131 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है।