Virat Kohli: सौवां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बने कोहली, जानिए किन और खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह उपलब्धि
Virat Kohli : विराट कोहली भारत की ओर से सौवां टेस्ट मैच (100th Test match) खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मौके पर कोहली को द्रविड़ की ओर से स्पेशल कैप सौंपी गई।
Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former India captain Virat Kohli) टीम आज भारत की ओर से सौवां टेस्ट मैच (100th Test match) खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। मोहाली (Mohali) में श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (First test match) के दौरान कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मौके पर टीम के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की ओर से कोहली का विशेष सम्मान भी किया गया।
सौवें टेस्ट मैच में कोहली को द्रविड़ की ओर से स्पेशल कैप सौंपी गई। इस मौके पर कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे सौवां टेस्ट खेलने में कामयाब हो सकेंगे। कोहली के लिए सौवें टेस्ट मैच को काफी खास माना जा रहा है और उनके सम्मान के मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।
भारत की ओर से कोहली के पहले 11 और खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने का कमाल दिखा चुके हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान 200 टेस्ट मैच खेले जबकि टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 163 टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया।
कोहली ने पूरी दुनिया में जीता सबका दिल
किसी भी क्रिकेटर के लिए सौवां टेस्ट मैच खेलना बड़ी उपलब्धि माना जाता है और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज मोहाली में इस गौरव को हासिल किया। इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही टीम के अन्य सभी साथी खिलाड़ियों ने विराट कोहली को शुभकामनाएं दीं। कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
हालांकि अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान वे 4 और 15 रनों की पारियां ही खेल सके थे मगर इसके बाद उन्होंने कई यादगार पारियां खेलकर पूरी दुनिया में वाहवाही बटोरी। कोहली ने टेस्ट मैच के अपने कॅरियर के दौरान 50.39 के औसत से 7962 रन बनाए हैं। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद एक भी शतक नहीं जड़ा है। इसलिए क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या कोहली मोहाली टेस्ट में यह कमाल दिखा पाएंगे।
सचिन ने खेले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
यदि भारत की ओर से 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान 200 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और उनके आसपास अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है।
सचिन ने 1989 से 2013 के बीच 329 टेस्ट पारियों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 248 रन रहा। उन्होंने टेस्ट मैचों में 46 विकेट भी हासिल किए। सचिन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
टीम इंडिया के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारत की ओर से 164 टेस्ट मैच खेले हैं। हमने 286 टेस्ट पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। आजकल वे टीम इंडिया के कोच की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया की ओर से वीवीएस लक्ष्मण सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। उन्होंने 134 टेस्ट मैच की 225 पारियों के दौरान 45.97 के औसत से 8781 रन बनाए। उन्होंने 17 शतक और 56 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वोच्च स्कोर 281 रन रहा। लक्ष्मण को कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था।
अनिल कुंबले (Anil Kumble)
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर माने जाने वाले अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए। अपने कॅरियर के दौरान उन्होंने एक पारी में सभी विकेट हासिल करने का कमाल भी दिखाया था। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान 35 बार पांच विकेट और 8 बार 10 विकेट हासिल किए।
कपिल देव (Kapil Dev)
1983 के विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व किया। उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता था और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने 184 पारियों में 31.05 के औसत से 5248 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 227 पारियों में 434 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने 23 बार 5 विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल करने का कमाल दिखाया।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने 214 पारियों में 51.12 के औसत 10122 रन बनाए। उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। उनके नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए लगातार 106 टेस्ट मैच खेले।
दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar)
दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे 1976 से 1992 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे। अपने टेस्ट कॅरियर की 185 पारियों के दौरान उन्होंने 42.13 के औसत से 6868 रन बनाए। अपनी टेस्ट पारियों के दौरान उन्होंने 17 शतक और 35 अर्धशतक जड़े।
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 188 पारियों के दौरान गांगुली ने 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए। अग्नि टेस्ट पारियों के दौरान गांगुली ने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने m32 टेस्ट विकेट भी हासिल की है।
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत की ओर से 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। इसलिए अभी उनके आगे भी खेलने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने अभी तक 311 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वे 11 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट हासिल करने का कमाल दिखा चुके हैं।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया। 180 पारियों के दौरान उन्होंने 49.34 के औसत से 8586 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान तिहरा शतक भी लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन रहा। अपने कॅरियर के दौरान उन्होंने 23 शतक और 50 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 40 टेस्ट विकेट भी हासिल किए।
हरभजन सिंह
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारत की ओर से 190 पारियों में 405 विकेट हासिल किए। उन्होंने 25 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट हासिल करने का कमाल दिखाया। उन्होंने 145 पारियों में 18.22 के औसत से 2224 रन बनाए। अपने करियर के दौरान उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक भी जले।
99 टेस्ट मैच पर अटके अजहरुद्दीन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का सौ टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका। उन्होंने अपने कॅरियर के दौरान 99 टेस्ट मैच खेले थे मगर उसके बाद विवाद में फंस जाने के कारण वे अपना 100वां टेस्ट मैच नहीं खेल सके। इसी तरह टीम इंडिया के एक और चर्चित खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अभी तक 95 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हाल के दिनों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा न होने के कारण दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। अब यह देखने वाली बात होगी कि पुजारा टीम में वापसी करके सौवां टेस्ट खेलने के अपने सपने को पूरा कर पाते हैं या नहीं।