Virat Kohli World Cup Record: भारत की सबसे बड़ी ताकत कोहली, जानें कैसा रहा है वर्ल्डकप में उनका प्रदर्शन
Virat Kohli World Cup Record: इस साल के अंत में भारत की सरजमीं पर आईसीसी द्वारा सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम को खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं।;
Virat Kohli World Cup Record: इस साल के अंत में भारत की सरजमीं पर आईसीसी द्वारा सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम को खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। लेकिन टीम इंडिया पिछले 10 साल से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाई हैं। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब सवाल हैं कि क्या टीम इंडिया इस बार वनडे विश्वकप का खिताब जीतकर हैट्रिक लगा पाएगी..?
भारतीय टीम का खिताब जीतने का दारोमदार एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर रहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की। भारत को अगर यह खिताब अपने नाम करना हैं तो कोहली का बल्ला चलना बेहद जरुरी हैं। कोहली ही वो खिलाड़ी हैं जो हर परिस्थिति में टीम को जीत दिला सकते हैं। पिछले काफी समय से कोहली हर समय टीम इंडिया की जीत के लिए पूरा दमखम लगाते हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं।
विराट ने वनडे वर्ल्ड कप में 1030 रन बनाए:
विराट कोहली का वनडे विश्वकप में भी बेहद शानदार प्रदर्शन रहा हैं। कोहली ने विश्वकप में कई बड़ी पारियां खेली हैं। उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में भी बेहद शानदार रहने की पूरी उम्मीद हैं। अगर उनके विश्वकप के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 1030 रन बनाए हैं। इस विश्वकप में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
इस युवा खिलाड़ी से भी होगी उम्मीद:
वर्ल्ड कप में भारत के लिए इस बार कई युवा खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसमें एक नाम जिसने आईपीएल 2023 में खूब सुर्खियां बटोरी। जी हां, हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की। भारतीय पिचों पर गिल इस विश्वकप में टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं। अगर उनके बल्ले से रन निकले तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव कम होगा। इसके अलावा गेंदबाज़ी में कई युवा गेंदबाज़ टीम को खिताब जीता सकते हैं।