एक मैच में लगे 48 छक्के और 70 चौके, बने इतने रन कि दंग हो जाएंगे

बांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में 818 रन बनाए। इस मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके जड़े। नाॅर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाए।

Update:2020-01-28 16:23 IST

ढाका: बांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में 818 रन बनाए। इस मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके जड़े। नाॅर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता।

उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाए। जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी। नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाए।

बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे सामने आते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं।

यह भी पढ़ें...देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम गिरफ्तार, दिया था देश को तोड़ने वाला बयान

इस बारे में स्थानीय क्लब क्रिकेटर सैयद अली इसाफ ने कहा कि यह हैरान करने वाला है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट से हुड़ा हुआ हूं और वर्षों से देखते आ रहा हूं, लेकिन इससे पहले मैंने एसा कुछ कभी नहीं देखा।

यह भी पढ़ें...गुजरात दंगों पर बड़ा फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने 17 दोषियों को दी जमानत

यहां मैच फिक्सिंग होने की सामान्य बात है। इससे पहले 2017 में यहां एक मैच के दौरान एक गेंदबाज ने वाइड और नोबॉल से 92 रन दिए थे। उस पर 10 वर्ष का बैन लगा था। ऐसे ही कई और मामले भी हैं। यहां तक कि अंपायरों तक पर भी पक्षपात का आरोप लगा है।

Tags:    

Similar News