World Cup 2023 Qualifiers: इस देश को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, टीम को जीता रहा ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर

World Cup 2023 Qualifiers: world cup 2023 की मेजबानी अबकी भारत करेगा। इस वर्ल्ड कप में यूपी टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 8 टीम तैयार है बाकी 2 जगह के लिए क्वालिफायर में टीमें जिम्बाब्वे में मैच खेल रही है।;

Update:2023-06-26 16:29 IST
World Cup 2023 Qualifiers Sikandar Raza (Pic Credit -Social Media)

World Cup 2023 Qualifiers: सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की जीत की नई स्क्रिप्ट लिखी जिसमें पहले गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए , जिसके बाद फिर बल्लेबाजी में भी शानदार शतक लगाया आइए जानते है सिकन्दर के इस शानदार पारी के बारे में। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में मेजबान जिम्बाब्वे देश है। ऐसे में जिम्बाब्वे ने लगातार दूसरी जीत क्वालीफायर मैच में दर्ज कर ली है। जिम्बाब्वे ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का चयन करके खेलते हुए जिम्बाब्वे को 316 रन का टारगेट दिया था। इस मैच को जिम्बाब्वे ने मात्र 41वें ओवर में सिर्फ 4 विकेट गवाकर अचीव कर लिया। जिम्बाब्वे के इस शानदार जीत के हीरो जाने माने हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा है। सिकंदर रजा ने पहले गेंदबाजी में चौकाने वाला प्रदर्शन दिया उसके बाद फिर बल्लेबाजी में भी मैच में छा गए। सिकंदर रजा ने 54 गेंदों में 102 रन की पारी खेलकर जिंबाब्वे टीम को क्वालिफायर में जीत हासिल करने का मौका दिया है।

रजा ने क्वालीफायर में जड़ा सबसे तेज शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलते हुए सिकंदर रजा ने वनडे में इतिहास में अंकित करने वाला रिकॉर्ड बनाया है। रजा ने क्वालीफायर में आजतक का सबसे बेहतरीन शतक बनाया है। रजा ने यह रिकॉर्ड केवल 54 गेंदों में छक्कों की बरसात करके यह हिस्ट्री मेकर रिकॉर्ड बनाया है। हाल फिलहाल में 2 दिन पहले ही इस रिकॉर्ड को सीन विलियम्स ने अपने नाम किया था लेकिन सिकंदर रजा ने उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ आगे निकल गए। सीन विलियम्स ने 18 जून को क्वालिफायर में नेपाल के खिलाफ मैच खेलने के दौरान 70 गेंदों में शतक मारा था। सिकंदर रजा ने अपने पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए थे। रजा ने लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

सिकंदर ने गेंदबाजी में भी दिया जबरदस्त प्रदर्शन

सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे टीम को दिलाई इस जीत में पहले गेंद से योगदान दिया। रजा ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। रजा ने 10 ओवर की पारी डाली थी जिस में 55 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। रजा ने हाफ सेंचुरी मारने वाले नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडड जिन्होंने 59 रन की पारी खेली थी उसको बोल्ड करके अपनी पहली विकेट में सफलता हासिल की है। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्ली बरेसी को भी रजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद रजा ने विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे को आउट करके 2 और विकेट अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News